उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड असिस्टेन्ट इंजीनियर ट्रेनी एवं इससे जुड़े अन्य पदों के लिए रिक्तियां निकाली है। कोई भी छात्र यदि इस विभाग में नौकरी पाने की रूचि रखता हो या बी.टेक की डिग्री उसके पास हो तो वह इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकता है और इस क्षेत्र में नौकरी पाने का अपना सपना पूरा कर सकता है।
इसके लिए आप 23 मई से लेकर 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा और आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान भी इसी माध्यम से करना पड़ेगा।
परीक्षा शुल्क:
1. सामान्य वर्ग/ओबीसी/ईडब्लूएस : 1180₹
2. एससी/एसटी : 826₹
इन पदों के लिए आपकी उम्र 21 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए और इन पदों के आवेदन के लिए वही अभ्यर्थी काबिल माने जाएंगे जिनके पास सम्बंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री होगी और 65 प्रतिशत अंक होंगे। इससे कम अंकों वाले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी पाने के लिए, नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाईट www.uprvunl.org पर जा सकते हैं और यहीं पर आपको आपके बाकि प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।
परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से सम्बंधित सूचना अभ्यर्थियों को आने वाले दिनों में दी जायेगी। बिना देर किये इन पदों के लिए आवेदन करें और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में अभी से ही जुट जाएं।