भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 38,926 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है और जो भी अभ्यर्थी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द बिना किसी देरी के इस पद के लिए आवेदन करें और सरकारी नौकरी पाने का अपना सपना साकार करने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है और उसे आप भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं तथा पढ़ सकते हैं। आधिकारिक वेबसाईट इस पोस्ट के अंत में दी गयी है। सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी राज्य के निवासी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन 38,926 पदों में ग्रामीण डाक सेवक के अलावा और भी कई पद हैं जिनकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जायेगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है और आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून, 2022 है। इस पद के लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।
परीक्षा शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग में आने वाले छात्रों को इसके लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा तो वहीं बाकि बचे वर्गों के अभ्यर्थियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देनी पड़ेगी। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों से भी किसी प्रकार का कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा।
इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए। विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जा सकती है। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज/स्कूल से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
विशेष जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाईट www.indiapostgdsonline.gov.in पर जा सकते हैं और नोटिफिकेशन भी डाऊनलोड कर सकते हैं।