उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने माइंस इंस्पेक्टर के लिए रिक्तियां निकाली हैं।
खनन विभाग में निरीक्षक बनने का यह मौका उन सभी अभ्यर्थियों को मिल सकता है जिनकी उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के बीच है।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करें तो इसके लिए अभ्यर्थियों के पास माइंस इंजीनियरिंग में 3 साल की डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
सभी इक्षुक अभ्यर्थी 1 जुलाई तक इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें और खनन विभाग में ऑफिसर बनने का अपना ख्वाब पूरा करें। इस पद के लिए परीक्षा शुल्क पर अगर गौर किया जाए तो सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 125₹ का परीक्षा शुल्क देना होगा।
दूसरी और एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 65₹ की परीक्षा शुल्क देनी पड़ेगी। शारीरिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों/ विकलांगों के लिए परीक्षा शुल्क 25₹ आधारित की गयी है।
इस पद का नोटिफिकेशन पढ़ने या इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आप इसके आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं।