इंडो-तिब्बतन पुलिस फ़ोर्स में नौकरी पान की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सही मौका जल्द ही आने वाला है जिसका यदि वो चाहें तो
फायदा उठा कर फोर्स में भर्तीहोने के अपने ख्वाब को पूरा कर सकते हैं। लड़के और लड़कियां सभी के लिए रिक्तियां निकाली जाने वाली है। विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
जो भी उम्मीदवार 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु वाला है वह इन पदों के लिए आवेदन करने के काबिल है। इसके अलावा एल.डी.सी.ई अभ्यर्थियों के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 35 वर्ष रखी गयी है। सामान्य वर्ग/ओबीसी/इ.डब्लू.एस वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।
बाकि वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। 8 जून से लेकर 7 जुलाई तक आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास इस पद पर आवेदन करने के लिए बारहवीं की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज से होना अनिवार्य है।
इसके अलावा उनकी टाइपिंग करने की क्षमता को भी जांचा जाएगा। टाइपिंग स्पीड की बाद करें तो हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट होना आवश्यक है।
विशेष जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाईट www.itbpolice.nic.in पर जाएं इसी वेबसाईट पर आपको आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप इसका नोटिफिकेटशन भी डाउनलोड कर के देख सकते हैं।